जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत 3 जोड़ी गाड़ियों के कुछ फेरे निरस्त रहेंगे
कोटा उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमाँड्लिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। इसके चलते कोटा से शुरू होने वाली तीन जोड़ी गाड़ियों के कुछ फेरे आगामी दिनों में निरस्त रहेंगे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि जनशताब्दी एक्सप्रेस, कोटा-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस के 5 फेरे व कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)- कोटा एक्सप्रेस के 4 फेरे निरस्त रहेंगे।
-गाड़ी संख्या 12059/12060 कोटा-हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, कोटा से 27 दिसम्बर, 1, 3 जनवरी, 9 से 31 जनवरी और 1 से 5 फरवरी तक व हजरत निजामुद्दीन से 27 दिसम्बर, 1, 3 जनवरी, 9 से 31 जनवरी और 1 से 5 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 19803/19804 कोटा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस, कोटा से 13, 20, 27 जनवरी और 3 फरवरी व श्री माता वैष्णों देवी कटरा से 14, 21, 28 जनवरी व 4 फरवरी को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 20985/20986 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर)-कोटा एक्सप्रेस, कोटा से 10, 17, 24, 31 जनवरी व मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर) से 11, 18, 25 जनवरी और 1 फरवरी को निरस्त रहेगी।