नौलिंग महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ
गणाई गंगोली (पिथौरागढ़)। गणाई गंगोली में नौलिंग महोत्सव का रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया है। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सोमवार को नौलिंग महोत्सव का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य चंदन बाणी ने किया। इस दौरान चंचल सिंह रावत की टीम ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महोत्सव में दर्शन फर्स्वाण, प्रियंका चम्याल, अमित बाबू गोस्वामी, स्नेहा बिष्ट मिस पिथौरागढ़, सावनी डांसर, लक्षिता उप्रेती, धीरज पांडे, तुषार पंत,भावना पंत, स्नेहा डांसर, अवनी बाणी ने कार्यक्रम पेश किए। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज सेराघाट, राजकीय गांधीनगर, बाल विद्या मंदिर और नेक्स्ट जनरेशन स्कूल तपोवन के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मेले में बच्चों के लिए अनेक प्रकार के झूले लगाए गए हैं। वहां कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र बोरा, उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय, व्यवस्थापक देवेंद्र मेहता, कोषाध्यक्ष शंभू सिद्धार्थ पांडे, सचिव गिरीश बोरा, उपसचिव राजेश बोरा, हरीश डसीला, मोहन जोशी, खिलपति पांडे आदि थे