बूट कैंप से स्वरोजगार के विचारों का आदान-प्रदान

पिथौरागढ़/डीडीहाट। पिथौरागढ़ कैंपस में बूट कैंप में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के डाॅ. सुमित सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने स्वरोजगार शुरू करने और बंद पड़े स्वरोजगार को फिर शुरू करने पर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। नवाचार, स्टार्टअप , उद्यमिता आइडियाज, समस्या का चुनाव, बिजनेस वैल्यू , ब्रांडिंग, फंडिंग, उद्यमिता शिक्षा, उत्तराखंड उत्पाद, पर्यटन और आतिथ्य उद्योग, योग, आयुर्वेद, हर्बल, एरोमेटिक मेडिसिनल प्लांट्स के क्षेत्र में संभावनाएं पर उद्यमिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे विषय विशेष विशेषज्ञों ने जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने भी स्वरोजगार को लेकर अपने विचार रखे। नोडल अधिकारी डाॅ. रुचिता पंगरिया ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर डाॅ. विवेक कुमार आर्या, अवनीश गड़कोटी, कैंपस निदेशक डाॅ. हेमचंद्र पांडेय, प्राचार्य महाविद्यालय पिथौरागढ़ प्रोफेसर पीएस बिष्ट, प्रोफेसर सरोज वर्मा मौजूद रहीं। डीडीहाट में संत नारायण स्वामी महाविद्यालय नारायणनगर में नोडल अधिकारी डाॅ. टीका सिंह ने कहा कि आज के दौर में युवाओं के पास परंपरागत रोजगार के साथ-साथ उद्यमिता के क्षेत्र में भी कार्य प्रारंभ करने की अपार संभावनाएं हैं। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य डाॅ. सुधीर तिवारी, डाॅ. अलंकृता सिंह, डाॅ. प्रमोद कोठारी, डाॅ. अनुल हुदा, डाॅ. शिखर पांडे, डाॅ. रोहित पांडे आदि मौजूद रहे