राज्य कर विभाग की टीम ने 12 होटलों में पड़ताल की
नैनीताल। अपर आयुक्त राज्य कर कुमाऊं जोन रुद्रपुर के आदेश पर प्रवर्तन इकाई की चार-चार सदस्यों की दो टीम गठित की गईं। टीम ने सोमवार को शहर के होटल में अतिथियों से ली गई धनराशि और होटल की ओर से रजिस्टर में दर्ज की गई धनराशि की जांच की। इससे होटल कारोबारियों में खलबली मच गई। बताया गया कि टीम ने 12 होटलों की पड़ताल की। जानकारी के मुताबिक निदेशालय की ओर से विभाग के राजस्व संग्रह के लिए स्रोत की पहचान की जा रही है। ताकि गड़बड़ी मिलने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा सके। इसी क्रम में नगर के पर्यटन स्थलों की भी पड़ताल की जा रही है। इसमें रिजॉर्ट और होम स्टे आदि शामिल हैं। पर्यटक सीजन, क्रिसमस को देखते हुए यह समय निर्धारित किया गया है। जानकारी के मुताबिक निदेशालय की ओर से विभाग के राजस्व संग्रह के लिए स्रोत की पहचान की जा रही है। ताकि गड़बड़ी मिलने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा सके। इसी क्रम में नगर के पर्यटन स्थलों की भी पड़ताल की जा रही है। इसमें रिजॉर्ट और होम स्टे आदि शामिल हैं। पर्यटक सीजन, क्रिसमस को देखते हुए यह समय निर्धारित किया गया है। नैनीताल में अपर आयुक्त की ओर से दो टीमें गठित की गईं। एक टीम में सहायक आयुक्त राहुलकांत, राज्य कर अधिकारी नवीन चंद्र कांडपाल, शैलेंद्र चमोली, गौतम सिंह भंडारी जबकि दूसरी टीम में सहायक आयुक्त कर दीपक कुमार, राज्य कर अधिकारी राजीव अग्रवाल, मुकेश चंद्र पांडे और विश्वजीत सिंह शामिल हैं। आज टीम ने विभिन्न होटलों में पड़ताल की।
ऑडिट इकाई व प्रवर्तन इकाई की टीम ने ठहरे हुए अतिथियों की संख्या और उनसे लिए गए प्रभार की जांच व सत्यापन किया। बताया जाता है कि नैनीताल के साथ ही मसूरी, रामनगर आदि में पर्यटक स्थलों में भी अभियान चलाया जा रहा है।