अंकित नाथ चार सौ, आठ सौ मीटर दौड़ में रहे अव्वल
टनकपुर (चंपावत)। देहरादून में हुए एथलेटिक खेल महाकुंभ में टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त किए। खेल महाकुंभ का आयोजन 19 से 21 दिसंबर तक देहरादून स्थित महाराण प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में किया गया। इसमें अंडर-14, 17, 19 बालक-बालिका वर्ग की एथलेटिक प्रतियोगिता हुई। टनकपुर स्टेडियम के अंकित नाथ ने अंडर-17 वर्ग 400, 800 मीटर दौड़ में पहला और अंकिता बोहरा ने 1500 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 वर्ग 100, 200 मीटर दौड़ में हार्षित को पहला, अंडर-19 वर्ग 400 मीटर में आकाश सिंह और 100 मीटर में आकाशदीप को तीसरा स्थान मिला। पवन रेसवाल ने 5000 मीटर और ललित सिंह ने 1500 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
टनकपुर स्टेडियम के एथलेटिक प्रशिक्षक मुकेश चंद्र शर्मा, जिला क्रीड़ाधिकारी भुवन चंद पंत, उप क्रीड़ाधिकारी चंदन बिष्ट, ललित मोहन कुंवर, गौरव खोलिया, हरीश जोशी, चंद्रशेखर ओली, सुनील जोशी, लक्ष्मण सिंह पाटनी, संग्राम सिंह यादव, आशा पांडे, इमरान अली, दीपक पचौली, सुभाष पांडे, धनंजय, निहाल आदि ने खिलाडि़यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना क