Fri. Nov 1st, 2024

अपर मुख्य सचिवों के संभागीय दौरे शुरू:आज होगी रीवा-सागर संभाग के कलेक्टरों, CEO जिला पंंचायत की बैठक

मध्य प्रदेश में अपर मुख्य सचिवों को संभागों का प्रभारी बनाने के बाद अब इन अधिकारियों ने संभागीय समीक्षा बैठकें लेना शुरू कर दिया है। इसी तारतम्य में रीवा और सागर संभाग के जिलों में सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा इन दोनों ही संभागों के लिए नियुक्त किए गए अपर मुख्य सचिव करने वाले हैं। इसके अलावा उज्जैन संभाग की समीक्षा बैठक दो बार खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ले चुके हैं, और इन बैठकों में उज्जैन संभाग के प्रभारी व अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा मौजूद रहे हैं।

रीवा संभाग के विकास कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक अपर मुख्य सचिव वन तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण जेएन कंसोटिया की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट रीवा के मोहन सभागार में प्रात: 11.30 बजे से आयोजित की गई है। बैठक में रीवा संभाग के जिलों के कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आयुक्त नगर निगम रीवा, सतना एवं सिंगरौली तथा सभी विभागों के क्षेत्रीय एवं संभागीय अधिकारी भाग लेंगे।

सागर संभाग के विकास कार्यों की अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा द्वारा समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय की सभा कक्ष में ली जाएगी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, सागर कलेक्टर दीपक आर्य सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, सभी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सभी संभागीय अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समस्त संभागों में अपर मुख्य सचिव स्तर की अधिकारियों को संभाग आवंटित किए गए हैं। सागर संभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा द्वारा 26 दिसंबर मंगलवार को दोपहर बाद 3.30 बजे से समीक्षा की जाएगी।

अपर मुख्य सचिवों द्वारा संंभागीय समीक्षा बैठकों के दौरान जिन मुख्य मुद्दों की समीक्षा कलेक्टरों के साथ की जाएगी उसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सड़क विकास निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, भवन विकास निगम के काम शामिल हैं। इसके साथ ही ये अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मध्य विद्युत क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कामकाज की समीक्षा करेंगे। सीएम के निर्देश के आधार पर एसीएस द्वारा महिला बाल विकास विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग शाहिद अन्य विषयों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *