Sat. Nov 23rd, 2024

अश्विन 500 टेस्ट विकेट से महज 11 कदम दूर, केशव महाराज भी बड़े मुकाम के करीब; सेंचुरियन टेस्ट से पहले पांच आंकड़े

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज आज (26 दिसंबर) से शुरू हो रही है. भारतीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के लिए कमर कस चुके हैं. उधर, प्रोटियाज भी भारत के खिलाफ घरेलू मैदानों पर टेस्ट रिकॉर्ड को बरकरार रखने की पूरी तैयारी में है. अब किसकी तैयारियां ज्यादा बेहतर है, यह तो अगले कुछ दिनों में साफ हो ही जाएगा लेकिन इतना तय है कि दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ी इस सीरीज में बड़े मुकाम छूने वाले हैं.

यहां केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल टेस्ट स्पिनर बन सकते हैं तो वहीं आर अश्विन दुनिया 500 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के 9वें गेंदबाज बनने का मुकाम हासिल कर सकते हैं.

  • केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले स्पिनर बनने के करीब हैं. उनके नाम अब तक 158 विकेट हैं. अगर वह इस सीरीज में 13 विेकेट हासिल कर लेते हैं तो पूर्व प्रोटियाज स्पिनर ह्यूज टेफिल्ड (170) को पीछे छोड़ देंगे.
  • शुभमन गिल को अपने करियर के एक हजार टेस्ट रन पूरे करने के लिए महज 34 रन की दरकार है. निश्चित तौर पर वह इसी सीरीज में यह आंकड़ा पार कर लेंगे.
  • तेंबा बवुमा भी तीन हजार टेस्ट रन पूरे करने के करीब हैं. उन्हें इसके लिए महज तीन रन की दरकार है.
  • आर अश्विन को अगर इन दोनों टेस्ट मैचों के लिए प्लेइंग-11 में मौका मिलता है तो वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विेकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के 9वें गेंदबाज बन सकते हैं. वह इस आंकड़े से महज 11 विकेट दूर हैं. हालांकि दक्षिण अफ्रीका में स्पिनर्स को इतनी मदद नहीं मिलती है, ऐसे में टीम इंडिया प्लेइंग-11 में दो स्पिनर्स को शामिल करे, इसकी उम्मीद कम है. यहां अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा टीम की प्राथमिकता हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *