आज से उपजिला अस्पताल में होगी कोरोना की जांच
उप जिला अस्पताल में मंगलवार से कोरोना के संदिग्ध लक्षण वाले मरीजों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे। पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों की आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटी-पीसीआर जांच की तैयारी कर ली है। कोरोना वायरस के नए सब स्ट्रेन जे. एन 1 की केरल में दस्तक के साथ देहरादून जिले में अलर्ट जारी किया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच के निर्देश दिए गए थे। अस्पतालों से जांच किट की डिमांड भी मांगी गई थी। उप जिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. टीएस डुंगरियाल ने बताया कि मंगलवार से अस्पताल की ओपीडी में आने वाले संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे। पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों की आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी। मरीज के सैंपल अनुबंधित निजी लैब की ओर से लिए जाएंगे। डॉ. टीएस डुंगरियाल ने बताया कि फिलहाल कोरोना मरीज के लिए आईसीयू को आरक्षित किया गया है। मरीजों की संख्या बढ़ने पर आइसोलेशन बेड बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना, बार-बार हाथों को धोना, सेनिटाइज करना और भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचाना आदि सुरक्षा नियमों के पालन की अपील की है।