Tue. Apr 29th, 2025

ऊर्जा निगम के सर्किल कार्यालय में नए साल से शुरू होगा कामकाज

टनकपुर (चंपावत)। ऊर्जा निगम का टनकपुर सर्किल कार्यालय नए साल से शुरू हो जाएगा। शुरुआत में सर्किल दफ्तर किराये के भवन पर चलेगा। पदों का सृजन नहीं होने तक तीनों खंडीय कार्यालयों से कुछ कर्मियों को संबद्ध कर नए कार्यालय को चलाया जाएगा। सर्किल कार्यालय से चंपावत जिले की बिजली आपूर्ति बेहतर होने के साथ ही उपभोक्ताओं को कई तरह के लाभ होंगे। टनकपुर में ऊर्जा निगम का नया सर्किल कार्यालय इसी माह मंजूर हुआ। अधीक्षण अभियंता नवीन सिंह टोलिया का कहना है कि पदों का सृजन और तैनाती नहीं होने तक काम चलाने के लिए तीनों (चंपावत, खटीमा और सितारगंज) वितरण खंडों से कुछ कर्मियों को संबद्ध किया जाएगा। कुछ कर्मचारियों की तैनाती आउटसोर्स से भी की जाएगी। नया कार्यालय जनवरी 2024 से किराये के भवन में चलाया जाएगा।

सीएम कल करेंगे सर्किल कार्यालय का लोकार्पण टनकपुर (चंपावत)। ऊर्जा निगम के टनकपुर के सर्किल कार्यालय का 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे। एसई नवीन सिंह टोलिया ने बताया कि लोकार्पण के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी सर्किल कार्यालय के भवन निर्माण का भूमि पूजन भी करेंगे। सर्किल कार्यालय का भवन एसडीओ कार्यालय परिसर की भूमि पर बनाया जाएगा। भूमि पूजन के लिए इस जमीन का समतलीकरण किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *