कैंटर की टक्कर में स्कूटी सवार युवक की मौत
रुद्रपुर/ किच्छा। लालपुर से डयूटी करके अपने घर इस्सरपुर जा रहे स्कूटी सवार युवक को ग्राम मिलक के निकट एक कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम इस्सरपुर थाना शीशगड़, बरेली निवासी किशोर पाल (22) पुत्र स्व. सोमपाल लालपुर में एक भाजपा नेता की गाड़ी चलाता था और घर से आता जाता था। रविवार रात लगभग 8 बजे किशोर पाल डयूटी करके अपनी स्कूटी से वापस घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि मिलक चकौनी गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर ने किशोर की स्कूटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कैंटर चालक अपना वाहन छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इधर, युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।