कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, देहरादून आने वाली आधा दर्जन से अधिक फ्लाइट देरी से पहुंचीं

देहरादून एयरपोर्ट पर विभिन्न शहरों से आने वाली आधा दर्जन से अधिक उड़ानें घंटों देरी से पहुंची। दिल्ली सहित विभिन्न शहरों में शराब मौसम और कोहरे के कारण फ्लाइट के टेक ऑफ और लैंडिंग में परेशानी आई है। सोमवार को अहमदाबाद से सुबह आठ बजे आने वाली इंडिगो की फ्लाइट ही अपने निर्धारित समय से पहली एयरपोर्ट पहुंच गई थी। सुबह नौ बजे दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट करीब दो घंटे के विलंब से 11:04 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इंडिगो की हैदराबाद वाली उड़ान 11:35 के स्थान पर करीब चार घंटे के विलंब से शाम 3:44 बजे एयरपोर्ट पहुंची। इंडिगो की प्रयागराज वाली फ्लाइट 1:55 के स्थान पर एक घंटे विलंब से 3:10 बजे एयरपोर्ट आई