थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर पर वाहन चालक नियमों का करें पालन
टनकपुर (चंपावत)। वर्ष का आखरी दिन और नववर्ष के स्वागत के लिए दूर दराज से यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा और कानून व्यवस्था चाकचौबंद करने के लिए पुलिस ने टैक्सी यूनियन की बैठक ली। एसआई पूरन सिंह कंबोज की मौजूदगी में टैक्सी यूनियन कार्यालय में हुई बैठक में टैक्सी स्वामी और चालकों को 31 दिसंबर और न्यू ईयर के दिन दूर दराज और नेपाल से आने वाले यात्रियों को सुविधा देने पर चर्चा हुईश्तय किराया ही वसूलने के निर्देश दिए गए। वाहनों के पूर्ण दस्तावेज साथ में रखने और यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया। यात्रियों से अभद्र व्यवहार करने और ओवर लोडिंग पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी गई। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार ने बताया कि टैक्सी यूनियन कार्यालय में हुई बैठक में वाहन चालकों को नियमों का पालन करने और वाहन में डस्टबिन रखने को कहा गया। यूनियन सदस्यों और वाहन चालकों को यूनियन सदस्यता कार्ड गले में पहनकर रखने को कहा गया है।