प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट, मंगलवार को जांचेंगे चिकित्सा इंतजाम
बारां देश में कोरोना के नए मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। इसको देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है। विभाग की ओर से इंतजाम दुरुस्त किए जाएंगे। इसको लेकर विभाग की ओर से सभी जिलों में मंगलवार को मॉकड्रिल करवाई जाएगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं शुभ्रा सिंह की ओर से कोविड-19 के परिपेक्ष में मॉक ड्रिल 26 दिसंबर मंगलवार को सरकारी और निजी चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित की जाएगी। जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता की ओर से जिले में कोविड-19 के जांच और उपचार की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए टीम गठित कर प्रतिनिधि अधिकारी मनोनीत किए हैं, जो 26 दिसंबर 2023 को सम्पूर्ण जिले में सम्बन्धित चिकित्सा संस्थान का चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं प्रतिनिधि अधिकारी कोविड-19 की जांच और उपचार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि अति मुख्य सचिव और जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेशों की पालना में चिकित्सा विभाग बारां की ओर से सभी सरकारी और निजी चिकित्सा चिकित्सा संस्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला कलेक्टर की ओर से प्रतिनिधि अधिकारी मनोनित किए गए हैं, जो चिकित्सा अधिकारी के साथ मिलकर की गई मॉक ड्रिल की रिपोर्ट जिला कलेक्टर को भेजेंगे। इससे चिकित्सा संस्थानों में कोविड की व्यवस्थाओं को जांचा जा सकेगा साथ ही उन संस्थाओं पर और कई अतिरिक्त व्यवस्था की आवश्कता समय रहते पूर्ण की जा सकेगी। प्रतिनिधि अधिकारी में अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को मनोनित किया गया है।
सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया है कि वर्तमान में केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र राज्यों में कोविड के नए वेरिएंट के केसेज प्राप्त हुए हैं। राजस्थान में भी जैसलमेर तथा जयपुर में भी इसके केसेज मिल गए हैं। इस हेतु एहतियात के तौर नई पर सभी चिकित्सा संस्थानों को अलर्ट किया गया है। साथ ही समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भी पाबंद किया गया है कि ओपीडी में आने वाले श्वसन रोग से संबंधित रोगियों पर सतत नजर रखी जाए।
संदिग्ध रोगी मिलने पर जांच की जाकर आवश्यक उपचार प्रदान किया जाए। आमजन को समाचार व सोशल मिडिया के माध्यम से बचाव के तरीको से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही राज्य स्तर से जारी एडवाइजरी की पालना हेतु आमजन से अपील की जा रही हैं।