रुद्रपुर और बाजपुर ने किया क्वाॅर्टर फाइनल में प्रवेश
रुद्रपुर/बाजपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता एसबीएस डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में शुरू हुई। सोमवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन की सलाह दी। कहा यह प्रतियोगिता 29 दिसंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में पहला मुकाबला एसबीएस रुद्रपुर और आईएमटी काशीपुर के बीच हुआ। आईएमटी काशीपुर ने पहले बल्लेबाजी की और 15 ओवर में आठ विकेट खोकर 47 रन बनाए। रुद्रपुर के राजा सिंह ने चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुद्रपुर की टीम ने मात्र 4.2 ओवर में 48 रन बनाकर जीत हासिल की। दूसरा मैच बाजपुर डिग्री कॉलेज और वासुदेव लॉ कॉलेज हल्द्वानी के बीच खेला गया। लॉ कॉलेज हल्द्वानी ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बाजपुर ने 16 ओवर में 10 विकेट खोकर 90 रन बनाए। हल्द्वानी के मयंक फर्त्याल, मयंक चौहान, कंचन ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉ कॉलेज हल्द्वानी की टीम 85 रनों पर सिमट गई। बाजपुर कॉलेज टीम के विशाल ने चार, रोहित और दीपक ने दो-दो विकेट लिए। रुद्रपुर और बाजपुर ने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैचों में निर्णायक की भूमिका राजेंद्र कुमार, नवनीत राव, लोकेश पांडेय, पवन सिंह बिष्ट, योगेश पांडेय और चेतन भट्ट ने निभाई। वहां पर डॉ. विकास रंजन, डॉ. अभिमन्यु और डॉ. दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे। इधर बाजपुर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केके पांडे ने विजयी टीम को शुभकामनाएं दीं।