सीकर में 1 डिग्री पारा बढ़ा:रात का तापमान 4.5 डिग्री, 30-31 को बारिश के आसार
सीकर देर रात हुई बादलों की आवाजाही के बाद मंगलवार को सीकर के मौसम में बदलाव आया है। रात के तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि सुबह लोगों को तेज सर्दी का एहसास हुआ। फिलहाल सीकर में तीन से चार दिन मौसम ड्राई रहने पर सर्दी का असर बढ़ेगा।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री के करीब दर्ज किया गया था। सोमवार सुबह तो यहां घना कोहरा भी छाया रहा था। जिसके चलते विजिबिलिटी भी 10 मीटर रह गई थी।
वही जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अब प्रदेश के मौसम में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर कम हो चुका है। जिसके चलते प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 29 दिसंबर तक मौसम ड्राई रहने वाला है। इस दौरान उत्तरी हवा का दबाव बढ़ता है तो सर्दी का असर भी बढ़ेगा। 30 और 31 दिसंबर को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती है।