अगले सेब सीजन से बागवानों को मिलेगा यूनिवर्सल कार्टन, 23 करोड़ की राहत राशि बांटी
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि अगले सेब सीजन से बागवानों को यूनिवर्सल कार्टन मिलेगा। यह बात उन्होंने मंगलवार को ठियोग के पराला में प्रोसेसिंग प्लांट के उद्घाटन पर कही। सुक्खू ने पराला में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बने प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पराला में प्रोसेसिंग प्लांट बनने से हिमाचल के सेब बागवानों को फायदा होगा। इसमें सरकारी उपक्रम एचपीएमसी फ्रेश एप्पल जूस, जैम, स्क्वैश, वाइन, एप्पल विनेगर तैयार करेगा। एचपीएमसी के ये उत्पाद देशभर में सप्लाई किए जाते हैं। इस प्लांट में हर साल 1,800 मीट्रिक टन एप्पल कंसंट्रेट, 50 हजार लीटर एप्पल विनेगर और सिरका भी तैयार किया जाएगा। पराला से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ठियोग के पोटेटो ग्राउंड पहुंचे। जहां उन्होंने जिले से आए 2,600 आपदा प्रभावितों को 23 करोड़ रुपये की राहत राशि बांटी उन्होंने कहा कि आपदा में जिनके घर पूरी तरह टूट गए हैं, उन्हें 4,500 करोड़ रुपये के स्पेशल पैकेज में से सात-सात लाख रुपए घर बनाने को दिए गए, जिनके घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है, उन्हें भी एक-एक लाख रुपए की मदद दी गई है। जिनके बाग बगीचे, मवेशी, खेत- खलियान, गोशालाओं को बरसात में नुकसान हुआ हैं, उन्हें भी मुख्यमंत्री ने राहत राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री ने ठियोग अस्पताल में ब्लड बैंक खोलने का ऐलान किया। उन्होंने ठियोग अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति की मांग पर डॉक्टरों के खाली पद भरने की मांग को जल्द पूरा करने का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर की मांग पर फायर ब्रिगेड भवन के निर्माण का भी ऐलान किया। कार्यक्रम में शिमला जिले के सभी विधायक मुख्यमंत्री सुक्खू के साथ मंच पर मौजूद रहे। इस मौके पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी, पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक एमएल ब्राक्टा, विधायक कुलदीप राठौर और विधायक नंद लाल मौजूद रहे।