Fri. Nov 22nd, 2024

अधिकारियों ने अस्पतालों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा:सरकार ने कोविड के नए वैरिएंट को लेकर दिए थे दिशा निर्देश

जालोर में मंगलवार को सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों व विकास अधिकारियों ने जिले के सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों का विजिट किया। राज्य में कोविड के नए वैरिएंट के चलते संक्रमण की आशंका के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से मॉकड्रिल करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। ऐसे में अधिकारियों ने अस्पतालों का निरीक्षण कर कोविड उपचार से संबंधित संसाधनों व व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह राजकीय जिला हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन सपोर्ट बेड, कार्मिकों की उपलब्धता, एम्बुलेंस सुविधा, आरटीपीसीआर जांच सुविधा, जांच किट, कार्यरत लैब टेक्नीशियन सहित आवश्यक दवाइयों, ऑक्सीमीटर की उपलब्धता की जांच की।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कोविड की संभावित स्थितियों से निपटने के लिए प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट की कार्यशीलता का अवलोकन कर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड व ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था के संबंध में कार्यरत प्लांट कार्मिकों से बात की। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर व पीएमओ डॉ. पूनम टांक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *