ज्वाइंट सेक्रेटरी ने किया अस्पतालों का निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ज्वाइंट सेक्रेटरी इंद्राणी कौशल ने बेस अस्पताल, महिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के अधीन स्वामी राम कैंसर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने बेस अस्पताल में डायलिसिस यूनिट और ब्लड बैंक का भी जायजा लिया। ज्वाइंट सेक्रेटरी ने अस्पतालों में सूचनाओं से जुड़े बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।