नए साल को लेकर कॉर्बेट पार्क में हाईअलर्ट
रामनगर (नैनीताल) क्रिसमस, शीतकाल और नववर्ष के आगमन पर वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने हाईअलर्ट जारी किया गया है। वन कर्मियों को अलर्ट रहने के साथ-साथ रेंज फ्लैग मार्च का निकाला गया। सीटीआर की बिजरानी, सर्पदुली रेंज, सुरक्षा इकाई और रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया। इस दौरान वन कर्मियों ने ग्रामीणों से मानव-वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण में सहयोग की भी अपील की। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी भानु प्रकाश हर्बोला,भानु प्रकाश हर्बोला, गोविंद बल्लभ जोशी, नवीन चंद्र पपनै, धर्मपाल सिंह नेगी, प्रमोद सत्यवली, सुदेश कुमार, वीरेंद्र पांडे आदि शामिल रहे।