हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कार्पोरेशन लिमिटेड ने प्रदेश में 22,897 मीट्रिक टन धान की खरीद किसानों से की है। इस बार 22,000 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया था। इस धान को प्रदेश सिविल सप्लाई कार्पोरेशन लिमिटेड ने सरकार की ओर से अधिकृत मिलों को भेजा और मिलों से 15,342 मीट्रिक टन चावल खाद्य आपूर्ति विभाग अब मिलों से प्राप्त कर रहा है जिसमेंं से 7801 मीट्रिक टन चावल प्रदेश के खाद्य आपूर्ति विभाग के 26 गोदामों में भेज दिया गया है अब यह चावल सिरमौर, सोलन, ऊना और कांगड़ा के गोदामों से खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से सहकारी सभाओं में पहुंचाया जा रहा है। सहकारी सभाओं में 5,906 मीट्रिक टन चावल भेज दिया गया है, जबकि अभी मिलों से 7,340 मीट्रिक टन चावल लेना बाकी है। यह चावल उपभोक्ताओं को अनुदान पर प्रदान किया जाता है। उपभोक्ताओं को दस और छह रुपये में प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा इनमें फोर्टिफाइड चावल भी मिलाए जाते हैं ताकि लोगों को सभी प्रकार के पोषक तत्व मिल सकें। प्रदेश की धान मंडियों में पंजीकृत किसानों में से 4,274 को 48.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
उपभोक्ताओं को इतने दाम पर मिलेगा
प्रदेश सरकार को देसी चावल मिलों में थ्रैशिंग करवाने के बाद प्रतिकिलो 38 रुपये के करीब पड़ रहा है। मिलों में अभी 5,781 मीट्रिक टन धान मंडियों से भेजा जाना है जिसकी अभी थ्रैशिंग होनी बाकी है। चार जिलों की 26 मंडियों में धान खरीद का मंगलवार आखिरी दिन रहा। अब अगले वर्ष ही धान की खरीद की जाएगी। पीडीएस कार्ड धारकों को 10 रुपये, जबकि बीपीएल कार्ड धारकों को छह रुपये प्रति किलो की कीमत पर देसी चावल उपलब्ध होगा।
सिविल सप्लाई कापोरेशन ने 22,000 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा हुआ था, जबकि प्रदेश की मंडियों में बंपर खरीद हुई है। 22,897 मीट्रिक टन धान खरीद किसानों से की जा चुकी है। जिसे हमने थ्रैसिंग के लिए सरकार की अधिकृत मिलों को भेजा था अब उसने भी 15,342 मीट्रिक टन चावल गोदामों को भेजा जा रहा है। गोदामों से 5,906 मीट्रिक टन चावल चार जिलों की सहकारी सभाओं को भेज दिया गया है। जब जनवरी से प्रदेश के उपभोक्ता देसी चावल का स्वाद लेंगे। – संजीव कुमार वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, प्रदेश सिविल सप्लाई कार्पोरेशन लिमिटेड, हमीरपुर