Sun. Apr 27th, 2025

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 से

श्रीनगर। गढ़वाल केंद्रीय विवि के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 16 जनवरी से 5 फरवरी तक होंगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक एचएम आजाद ने परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। बीबीए प्रथम सेमेस्टर (एनईपी) की परीक्षाएं 16 से 22 जनवरी, तृतीय सेमेस्टर (एनईपी) की 17 से 25 जनवरी, बीबीए तृतीय सेमेस्टर (सीबीसीएस) की 17 से 25 जनवरी, बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर (सीबीसीएस) की 16 से 5 फरवरी, एमबीए (एलबी) प्रथम सेमेस्टर की 16 से 29 जनवरी, तृतीय सेमेस्टर की 17 से 29 जनवरी तक होंगी। एमबीए (एचआरएम) तृतीय, प्रथम सेमेस्टर की 17 से 29 जनवरी, तृतीय सेमेस्टर की 16 से 20 जनवरी तक होंगी। बीएचएम प्रथम सेमेस्टर (सीबीसीएस) की परीक्षाएं 17 से 25 जनवरी, पंचम सेमेस्टर की 18 से 14 जनवरी, सप्तम सेमेस्टर की 17 से 25 जनवरी, एमबीए टूरिज्म प्रथम सेमेस्टर की 17 से 29 जनवरी, तृतीय सेमेस्टर की 16 से 30 जनवरी तक होंगी।
पीजी डीटीएच प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 से 31 जनवरी, बीए ऑनर्स जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन (एनईपी) की परीक्षाएं 17 से 25 जनवरी , तृतीय सेमेस्टर (ओल्ड कोर्स) 17 से 27 जनवरी, तृतीय सेमेस्टर (एनईपी) 16 से 22 जनवरी, पंचम सेमेस्टर 18 से 24 जनवरी तक होंगी।

पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 19 से 31 जनवरी, एमए योगिक साइंस प्रथम सेमेस्टर (सीबीसीएस) की 19 से 27 जनवरी, तृतीय सेमेस्टर 16 जनवरी से एक फरवरी तक होंगी। इसके अलावा पीजी डिप्लोमा इन योगिक साइंस, बीएससी इन योगिक साइंस, पीजी डिप्लोमा इन न्यूट्रिशियन एंड डाइटिक्स, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी व एमसीए पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *