थाना क्षेत्र में पतंजलि के सामने बने फ्लाईओवर पर एक चलती कार में आग लग गई। कार में सवार दो युवकों ने गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में गाड़ी पूरी तरह जल गई। स्थानीय पुलिस और अग्निश्मन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की बात सामने आई है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की दोपहर पारस पंवार निवासी गुरुबख्श विहार कनखल अपने दोस्त करण निवासी गांव दिनारपुर के साथ कार से रुड़की जा रहा था। पतंजलि योगपीठ के सामने बने फ्लाईओवर पर पहुंचते ही अचानक बोनट से धुंआ निकलने लगा। कुछ ही देर में आग बढ़ गई। समय रहते कार चला रहे पारस पंवार ने साइड में गाड़ी लगाई और दोनों नीचे उतरकर सुरक्षित स्थान पर चले गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया इससे हाईवे पर कार में आग लगने से अफरातफरी की स्थिति बन गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर तुरंत शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने यातायात व्यवस्था बहाल कराई। इसी बीच अग्निश्मन की टीम भी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल गई। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि कार में सवार दोनों युवक सकुशल हैं। आग को बुझा दिया गया था। कार जल चुकी है।I