Sun. Apr 27th, 2025

घटिया गुणवत्ता के कार्यों की जांच को गठित हो निगरानी टीम

पुरोला में क्षेत्र पंचायत प्रमुख रीता पंवार व मुख्य विकास अधिकारी जय किशन की मौजूदगी में बीडीसी बैठक आयोजित की। जनप्रतिनिधियों ने ब्लाक स्तरीय निर्माण विभागों पर ठेकेदारों से मिलीभगत कर गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाया। साथ ही सभी निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की माॅनीटरिंग को प्रशासन की निगरानी में टीम गठित करने की मांग की। मठ प्रधान अरविंद पंवार, करडा प्रधान अंकित रावत व धर्म लाल आदि ने सिंचाई नहरों की बदहाली को लेकर रोष जताया। उन्होंने रोपाई शुरू होने से दो माह पूर्व समय पर सिंचाई नहर की मरम्मत करने की मांग की। वहीं पुरोला क्षेत्र में लघु सिंचाई की वर्षों से क्षतिग्रस्त सिंचाई गुलों की बदहाली का मुद्दा उठाया l जल निगम पर चर्चा के दौरान कंडियाल गांव प्रधान बिजेंद्र पंवार, धीरपाल ने स्रोतों के चयन, पेयजल लाइनों के निर्माण की चार-चार माह से डीपीआर न देने की बात कही l जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को 15 दिन के अंदर डीपीआर देने के निर्देश दिए। लोनिवि के कार्यों पर प्रमुख रीता पंवार व प्रधान सुराणु सेरी जगदीश ने 5 वर्ष पूर्व स्वीकृत डेरीका-सुराणु सेरी तथा खलाड़ी-सिकारू सड़क सर्वेक्षण के बाद भी निविदाएं न लगानें का मुद्दा उठाया। जिस पर एई लोनिवि ने सुराणु सेरी व डेरिका सड़क को अन्य गांव की सहमति न होने तथा सिकारू मोटर मार्ग की पत्रावली भारत सरकार में लंबित होनें की बात कही। उधर, सुदूरवर्ती क्षेत्र मोरी में भी क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख बचन सिंह पंवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, वेप्कोस प्रावेट लिमिटेड मोरी, जल संस्थान, शिक्षा, वन विभाग, विद्युत आदि विभागों से संबंधित समस्याएंं जनप्रतिनिधियों ने उठाई। बैठक में एसडीएम देवानंद सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *