तराई ने ओढ़ी कोहरे की चादर, दिन में लाइट जलाकर चलाने पड़े वाहन

रुद्रपुर/पंतनगर/काशीपुर। उत्तर भारत में बढ़ती ठंड के बीच कोहरे ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तराई में बृहस्पतिवार सुबह कोहरा छाया रहा, हालांकि दोपहर तक धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। घने कोहरे के चलते वाहनों को भी दिन में लाइट जला कर चलाना पड़ा। ठंड के कारण लोग रजाई में दुबके रहे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में कमी के साथ कोहरा अभी और घना होगा।
मौसम विशेषज्ञ डाॅ. आरके सिंह ने बताया कि अलनीनो प्रभाव के चलते पूरा दिसंबर खत्म होने के बावजूद अभी तक एक भी विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ है। इसके चलते अब तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है। अब प्रशांत महासागर में बहुत हल्का पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका आंशिक असर उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगा। आने वाले चार-पांच दिनों में उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश, जबकि मैदानी क्षेत्र में आंशिक बादलों के बने रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में तापमान में कमी आने के साथ ही कोहरा और बढ़ेगा।