मिनी गोल्फ मैदान में खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर
रुद्रपुर। मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से एसबीएस डिग्री कॉलेज में बृहस्पतिवार को दो दिवसीय प्रथम सीनियर स्टेट मिनी गोल्फ महिला-पुरुष वर्ग चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मिनी गोल्फ खेल का शुभारंभ किया। पहले दिन मुकाबले में सभी खिलाड़ियों ने डबल्स इवेंट, सिंगल इवेंट, टीम इवेंट में अपने दूसरे चक्र में प्रवेश किया। शुक्रवार को फाइनल और अंतिम मुकाबले खेले जाएंगे। मिनी गोल्फ संघ के चेयरमैन डॉ. नागेंद्र शर्मा और डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि ये चैंपियनशिप मिनी गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया से स्वीकृत है। चैंपियनशिप के बाद विशेष प्रशिक्षण शिविर के लिए 15 महिला और पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इनको अंतिम चयन के बाद मिनी गोल्फ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से नागपुर में जनवरी अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। चैंपियनशिप में हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिजीत सिंह, उपाध्यक्ष मनप्रीत सिंह, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. सुरेंद्र सिंह, पवन सहगल, भूपेश दुम्का, राजेंद्र कुमार, लोकेश पांडे, प्रगति दुम्का, योगेश पांडे आदि मौजूद रहे।