Sun. Apr 27th, 2025

राज्य कर विभाग ने पकड़ीं 12 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी

रुद्रपुर। राज्य कर विभाग की टीम ने बिटुमिन (कोलतार) और फ्यूल ऑयल का कारोबार कर रही प्रदेश की 12 फर्म के 16 प्रतिष्ठानाें पर छापा मारा। टीम ने बिल टू शिप टू मोड्यूल पर की जा रही 12 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी पकड़ी। इस दौरान फर्मों ने एक करोड़ 13 लाख रुपये मौके पर ही जमा कराए। विभाग की ओर से फर्म के दस्तावेजों को जब्त कर टैक्स चोरी का आकलन किया जा रहा है। राज्य कर विभाग की ओर से प्रदेश की 12 फर्म के कारोबार पर निगाह रखी जा रही थी। इन फर्म की ओर से प्रदेश के बाहर स्थित फर्म के बिलों की आड़ में बोगस आईटीसी का लाभ लेकर अपनी जीएसटी देयता को समायोजित किया जा रहा था। टीम ने फर्म के ईवे बिल में दर्ज वाहनों की जांच की तो पता चला कि जिस तारीख में ई वे बिल बनाए गए थे, उस तारीख में ई वे बिल में प्रदर्शित स्थलों के मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा को वाहनों ने पार ही नहीं किया। इन तारीखों में ये ये वाहन किसी अन्य स्थल के टोल प्लाजा को पार कर रहे थे। जब इन फर्म के सप्लायर फर्म की जांच की गई तो कुछ सप्लायर फर्म अस्तित्वहीन मिलीं और कुछ का पंजीयन निरस्त था। कुछ फर्म ऐसे माल की खरीद दर्शा रही थीं, जो उनकी ओर से खरीदा ही नहीं गया। ये फर्म चार साल से फर्जीवाड़ा कर रही थीं। बुधवार को राज्य कर आयुक्त के निर्देश पर विभिन्न टीम ने बिटुमिन और फ्यूल ऑयल का कारोबार करने वालीं 12 फर्म के रुद्रपुर में एक, हल्द्वानी में एक, काशीपुर में दो, हरिद्वार में चार, देहरादून में तीन, रुड़की में दो सहित तीन अन्य जगहों पर स्थित प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापा मारा। प्रथम दृष्ट्या इन फर्म की ओर से 12 करोड़ से ऊपर की जीएसटी चोरी का मामला प्रकाश में आया है। टीम ने काईवाई के दौरान फर्म के व्यापार स्थल से अभिलेख, लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल आदि जब्त किए हैं।
दस्तावेजों और उपकरणों का विश्लेषण किया जा रहा है। इन फर्म ने जांच के दौरान ही 1.13 करोड़ रुपये जीएसटी मौके पर ही जमा भी करा दिया गया था। कार्रवाई में 16 टीम में 60 अधिकारी शामिल थे। करदाताओं से अपील है कि समय पर रिटर्न दाखिल करते हुए देयकर जमा करें।

– डॉ. अहमद इकबाल, राज्य कर आयुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *