स्वाद की दुनिया में ‘रमाड़ी के संतरे’ की धूम, रंग लाई किसानों की मेहनत, दिल्ली तक होगी ब्रिकी

जिले का प्रसिद्ध संतरा जिसकी धूम देश की राजधानी दिल्ली तक हुआ करती थी, एक बार फिर लोगों को रसीला स्वाद देगा। रमाड़ी के उद्यमियों की मेहनत रंग लाई है। रमाड़ी में विलुप्त होने के कगार पर पहुंचे संतरा को नई जिंदगी मिल गई है। संतरा के बागान फिर फलों से लकदक हो गए हैं।
रमाड़ी का संतरा जिले, कुमाऊं, राज्य ही नहीं देश की राजधानी दिल्ली तक लोगों की पसंद था। संतरा खरीदने के लिए हल्द्वानी से व्यापारी रमाड़ी गांव पहुंचते थे। दिल्ली तक रमाड़ी का संतरा भेजा जाता था। रमाड़ी का संतरा बागेश्वर ही नहीं पिथौरागढ़ जिले के नाचनी, थल इलाके में बेचा जाता था।