आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं बैंक: अग्रवाल:कलेक्टर ने सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर की बैंकर्स की बैठक
धौलपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बैंक की विभिन्न योजनाओं पर बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, स्वनिधि योजना, विश्वकर्मा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी विभिन्न योजनाओं पर प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि मात्र 20 रुपए के प्रीमियम पर 2 लाख रुपए का बीमा और 1 लाख का दुर्घटना बीमा केंद्र सरकार की योजना में शामिल हैं। जिस योजना के तहत बैंक कर्मचारियों को ग्राहकों को जागरूक करने के लिए बैंक में आने वाले खाता धारकों को योजना की जानकारी देकर जागरूक करने के निर्देश दिए गए, जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हें आर्थिक मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि बैंकर्स अपने बीसीई की सूचना मय नाम, मोबाइल नंबर, बैंक का नाम गांव का नाम आदि सूचनाएं एक्सेल शीट पर उपलब्ध कराएं, जिससे सुरक्षा बीमा योजना का धरातल पर क्रियान्वन हो सके।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख को ऐसे काश्तकार जिनकी भूमि रहन नहीं है, उनकी सूची तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैंकर्स ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आवेदन पर सहमति के हस्ताक्षर बीमा क्लेम हेतु आवश्यक होते हैं। अत: जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बीसीई के माध्यम से योजना बनाकर सहमति पत्र भरवाए जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं विश्वकर्मा योजना के तहत लंबित ऋण आवेदनों का निस्तारण कर शहरी क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरु होने से पूर्व ऋण स्वीकृत किए जाने हेतु निर्देश दिए।
जिले में जिन किसानों की केआईएसएएन सम्मान निधि में समस्या आ रही है। उन किसानों के बैंक खाते आधार लिंकेज नहीं है। जिला कलेक्टर ने सभी सभी बैंकों को निर्देशित किया कि ऐसे बैंक खातों की लिस्ट के अनुरूप सभी बैंक इन खातों को तुरन्त प्रभाव से आधार लिंक करें, जिससे जिले के सभी किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सके।