पंतनगर विवि में शुरू हुई पेपरलेस ई-ऑफिस प्रणाली
पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में शोध निदेशालय की ओर से नव वर्ष कार्यक्रम और शोध परिषद की दूसरी बैठक सोमवार को गांधी हाल में हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति डाॅ. मनमोहन सिंह चौहान ने नव वर्ष की बधाई देते हुए बताया कि वर्ष 2023 में राज्यपाल के दिए सभी लक्ष्यों को सभी के सहयोग पूरा कर लिया गया है। डाॅ. चौहान ने ई-ऑफिस (पेपरलेस प्रणाली) की शुरूआत करते हुए इसे शुरू करने में सहयोग के लिए शोध निदेशालय की टीम को बधाई दी। बताया कि ई-आफिस की शुरूआत में एक महीने में फिजिकल और ई-ऑफिस दोनों कार्य एक साथ किए जाएंगे जिसके बाद इसे पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा। इससे पूर्व निदेशक शोध डाॅ. एएस नैन ने भी विचार रखे। एनआईसी सेल के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय विश्वास को ई-ऑफिस तैयार करने के लिए प्रशस्ति-पत्र व सहयोग राशि प्रदान की गई।
यहां विवि के पूर्व छात्र डाॅ. बीबी सिंह, धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के प्रेसीडेंट डाॅ. एएस तोमर, डाॅ. पीके सिंह सहित अधिष्ठाता, निदेशक व संकाय सदस्य मौजूद रहे।