सीकर में साल के दूसरे दिन भी घना कोहरा:कोहरे के चलते विजिबिलिटी केवल 10 मीटर,दूसरे सप्ताह में बढ़ेगी सर्दी
सीकर नए साल के दूसरे दिन भी आज सीकर जिले में घना कोहरा छाया रहा। सुबह से सीकर शहर सहित आसपास के इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम रही। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो 5 जनवरी के बाद बादलों की आवाजाही होने के आसार हैं।
बात करें यदि आज के तापमान की तो सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया था। सोमवार को भी जिले में सुबह घना कोहरा छाया था।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल 5 जनवरी तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम ड्राई रहने वाला है। इस दौरान सर्द हवाओं के दबाव से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। 5 दिसंबर बाद प्रदेश के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश के आसार है। यदि बारिश होती है तो प्रदेश में सर्दी का असर भी तेज होगा।