Fri. Nov 22nd, 2024

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 190 रन से हराया, वनडे सीरीज 3-0 से जीती; लिचफील्ड का शतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 190 रन से -जीत लिया। इसके साथ ही कंगारू टीम ने भारत का सूपड़ा साफ कर दिया और सीरीज 3-0 से अपने नाम की। भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, वनडे सीरीज 3-0 से जीतकर कंगारू टीम ने दमदार वापसी की है। अब दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 339 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारतीय टीम 148 रन पर सिमट गई और मैच 190 रन से हार गई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए फीबी लिचफील्ड ने 119 रन बनाए। वहीं, भारत के लिए सबसे ज्यादा 29 रन स्मृति मंधाना ने बनाए। 339 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत की। चार ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 27 रन था। इसके बाद यास्तिका भाटिया 14 गेंद पर छह रन बनाकर आउट हो गईं। मेगन शूट ने उन्हें बोल्ड किया। शूट ने मंधाना को भी आउट किया। मंधाना ने 29 गेंद में 29 रन बनाए। कप्तान हरमपनप्रीत भी 10 गेंद में तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। ऋचा घोष ने 29 गेंद में 19 रन का योगदान दिया। जेमिमा रोड्रिग्ज 27 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, अमनजोत कौर आठ गेंद में तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। पूजा वस्त्राकर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। श्रेयांका पाटिल 10 गेंद में दो रन बनाकर आउट हुईं। रेणुका ठाकुर अपना खाता तक नहीं खोल सकीं। मन्नत कश्यप आठ रन बनाकर आउट हुईं और दीप्ति शर्मा 25 रन बनाकर नाबाद रहीं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉर्जिया वेयरहम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। मेगन शूट, अलाना किंग और एनाबेल सदरलैंड ने दो-दो विकेट झटके। एश्ले गार्डनर को एक विकेट मिला।ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की दोनों ओपनर बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड और एलिसा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी की। कप्तान एलिसा हीली शतक से चूक गईं। वह 85 गेंद पर 82 रन बनाकर आउट हो गईं। हीली ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पूजा वस्त्राकर ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद आईं एलिस पेरी कुछ खास नहीं कर सकीं और नौ गेंद में 16 रन बनाकर अमजोत कौर का शिकार बनीं। श्रेयांका पाटिल ने एक ही ओवर में तहलिया मैक्ग्राथ (0 रन) और बेथ मूनी (3 रन) को आउट कर मैच में भारत की वापसी कराई।

लिचफील्ड शतक लगाकर आउट हो गईं। दीप्ति ने उनका विकेट लिया। उन्होंने 125 गेंद में 119 रन बनाए। एनाबेल सदरलैंड 23 और एश्ले गार्डनर 30 रन बनाकर आउट हुईं। अंत में एलना किंग ने 14 गेंद में 26 रन की नाबाद पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 338 रन तक पहुंचा दिया। भारतीय टीम की तरफ से श्रेयांका पाटिल ने तीन और अमनजोत कौर ने दो विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: 
फीबी लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिस पैरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, एलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शट्ट।

भारत: यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, मन्नत कश्यप, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *