शिक्षा विभाग को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश
पौड़ी। कलेक्ट्रेट सभागार में समग्र शिक्षा व पोषण अभियान की समीक्षा बैठक लेते हुए डीएम ने अफसरों को औपचारिकता वाली मानसिकता से बचने के निर्देश दिए। कहा कि शिक्षा विभाग इससे ऊपर उठकर बच्चों के हित में कार्य करे। डीएम ने पोषण अभियान की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। डीएम ने शिक्षा विभाग को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। कहा कि विभाग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस योजना तैयार करे।
डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि बच्चों में ऐसी विधा को विकसित करें, जिससे उनमें रचनात्मक व व्यावहारिक गतिविधियों का सृजन हो सके। बच्चों को आधुनिक तकनीकों से भी दक्ष बनाएं। उन्होंने परिषदीय व गृह परीक्षाओं के लिए स्मार्ट व वर्चुअल कक्षाओं को संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों का इलाज मानसिक रोग विशेषज्ञ से करने के निर्देश दिए। कहा कि जिले में ऐसे बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ें। डीएम ने पोलिंग बूथ वाले विद्यालयों को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से रैंप, बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीईओ दिनेश चंद गौड़, ईई जल संस्थान एसके रॉय आदि शामिल रहे।