Fri. Nov 22nd, 2024

जिले में पांच और छह फरवरी को होंगे दुग्ध संघ के चुनाव

रुद्रपुर। पांच फरवरी को दुग्ध संघ की प्रबंध कमेटी के सदस्यों और छह फरवरी को सभापति के चुनाव होंगे। इसके लिए डेयरी विकास विभाग ने निर्वाचन क्षेत्रों में आरक्षण तय कर दिया है और चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। ऊधमसिंह नगर के नौ निर्वाचन क्षेत्रों में प्रबंध कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए 207 समितियों के समिति अध्यक्ष प्रतिभाग करेंगे। काशीपुर में 19, खटीमा में 33, गदरपुर में 20, चक्करपुर में 31, झनकट में 36, नानकमत्ता में 15, रुद्रपुर में 22, बाजपुर में 16 और सितारगंज में 15 समितियों के अध्यक्ष पांच फरवरी को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रबंध कमेटी के सदस्यों का चुनाव करेंगे। चकरपुर व नानकमत्ता सीट महिला और झनकट की सीट एससीएसटी के लिए आरक्षित की गई है। बाकी सीटें सामान्य हैं। वहीं छह फरवरी को जिले के नौ प्रबंध कमेटी सदस्य सभापति का चुनाव करेंगे। चुनाव की निर्धारित तिथि में ही नामांकन से लेकर मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होंगी। डेयरी विकास विभाग के सहायक निदेशक राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्रों में आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। चुनाव संबंधी तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *