Mon. Apr 28th, 2025

डिग्री कॉलेज बना जिला स्तरीय बॉस्केट बाल चैंपियन

पिथौरागढ़। जिला खेल विभाग की ओर से स्टेडियम आयोजित अंडर-19 आयु वर्ग की जिला स्तरीय वॉस्केट बाल प्रतियोगिता का चैंपियन डिग्री कॉलेज बन गया है। रोमांचकारी फाइनल में डिग्री कॉलेज ने स्टेडियम ट्रेनीज को 54-49 से हराया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला स्टेडियम ट्रनीज और डाॅन बाॅस्को पब्लिक स्कूल की टीम के मध्य खेला गया। इसमें स्टेडियम ट्रेनीज ने डाॅन बाॅस्को को 68-12 अंकों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल डिग्री कॉलेज और एमईएस बॉयज के बीच खेला गया। डिग्री कॉलेज ने एमईएस बॉयज को 45-34 अंकों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक सतीश कुमार, योगेश कुमार, संजय रावत रहे। विजेता और उपविजेता टीम को अर्जुन अवार्डी हरि दत्त कापड़ी और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित पंत ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में जनपद की सात टीमों ने प्रतिभाग किया। संचालन निर्मल किशोर भट्ट ने किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह ने प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी का आभार जताया। इस अवसर पर सचिव जिला बाॅस्केट बाल संघ पिथौरागढ़ हरीश दिगारी, महिला उपाध्यक्ष व्यापार संघ दीप्ति बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगत सिंह महरा, पुष्कर सिंह रावत, कनिष्ठ सहायक गौरव चंद्र जोशी, नीरज सौन, पंकज भट्ट, अमित, ज्योति बिष्ट, बबीता रौतेला, खुशी राना, दिनेश सिंह, सुनील कुमार, किशन सिंह, जगत राम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *