बाल मुंडन से जिला पंचायत कमाएगी 1.55 करोड़ रुपये
चंपावत। पूर्णागिरि धाम में होने वाले बाल मुंडन से जिला पंचायत को 1.55 करोड़ रुपये मिलेंगे। बुधवार को यहां जिला पंचायत सभागार में हुई निविदा के जरिये उसे ये कमाई हुई है। ये रकम पिछले साल की अपेक्षा 75 लाख रुपये ज्यादा है। इस बार मुंडन कराने के लिए 332 रुपये देने होंगे जबकि ये पिछले साल यह राशि 281 रुपये थी। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी ने बताया कि बाल मुंडन की निविदा से पंचायत को इस बार 93.75 प्रतिशत ज्यादा यानी 1.55 करोड़ रुपये मिलेंगे। एक साल के लिए बाल मुंडन का ठेका टनकपुर के सुरेश सिंह महर को मिला है। निविदा में तीन ठेकेदारों ने हिस्सा लिया। ठेके की अवधि 26 मार्च से शुरू हो वर्ष 2025 के सरकारी मेले के शुरू होने से एक दिन पूर्व तक रहेगी। निविदा प्रक्रिया अपर मुख्य अधिकारी के अलावा सहायक कोषाधिकारी गणेश चौथिया, वित्त परामर्शदाता हिमांशु मठवाल की देखरेख में संपन्न हुई।