मतदाता जागरूकता के लिए तैयार होगी स्वीप कार्य योजना
बाड़मेर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 की भांति लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए राष्ट्रीय औसत 67.40 प्रतिशत से कम मतदान वाले केन्द्रों के लिए बूथ स्तरीय टर्न आउट इम्प्लीमेंटेशन प्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ के माध्यम से नोन वोटर प्रोफाइल तैयार करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्य योजना तैयार करने के साथ अधिकाधिक मतदान के लिए उसकी प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करेंगे। स्वीप कार्य योजना तैयार करते समय 18-19 आयु वर्ग के नव मतदाताओं की पहचान एवं शत-प्रतिशत भागीदारी को ध्यान में रखने, 20 से 29 आयु वर्ग, 80 प्लस, विशेष योग्यजन मतदाताओं की गत मतदान में भागीदारी का आंकलन करते हुए सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी तरह लोकसभा आम चुनाव 2019 में महिला पुरूष मतदान में 5 प्रतिशत से अधिक के अंतर को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्हांेने बताया कि शहरी क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर लोकसभा आम चुनाव 2019 एवं विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान प्रतिशत का विश्लेषण कर कम मतदान वाले केन्द्रों के लिए विशेष कार्य योजना तैयार कर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
उनके मुताबिक स्वीप कार्य योजना में सम्मिलित किए जाने वाले सहयोगी एजेंसियों को चिन्हित किया जाएगा। दिव्यांग मतदाताआंे को मतदान केन्द्र पर लाने के लिए प्रेरित करने के साथ सुविधा प्रदान की जाएगी। स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट के मुताबिक स्वीप कार्य योजना के तहत 21 राजकीय विभागों के जिला, विधानसभा, मतदान केन्द्र के फील्ड स्तरीय अधिकारियों से कन्वर्जेन्स, जिला इलेक्शन आइकन, कैम्पस एम्बसेडर, मतदाता साक्षरता क्लबों को सक्रिय कर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी।