राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में इनक्यूबेशन सेंटर एवं कॅरिअर काउंसलिंग सेल ने उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को स्टार्टअप की जानकारी दी गई। महाविद्यालय की देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल अधिकारी डॉ. मधु बाला जुवांठा ने उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड स्टार्टअप नीति 2023 के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। उप-ब्लॉक प्रमुख जगमोहन सिंह कंडारी ने कहा कि नौकरी के पीछे भागने से बेहतर है कि अपने खुद का व्यवसाय शुरू करें। कहा उत्तराखंड में पर्यटन, होम-स्टे तथा कृषि के क्षेत्र में तमाम रोजगार की संभावनाएं हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य सुमिता श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप के संबंध में आगे बढ़ना चाहिए। यह नहीं देखना चाहिए कि उनका प्रस्ताव पास होगा अथवा नहीं उन्हें प्रयास जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. ब्रीश कुमार, परमानंद चौहान, संदीप कुमार, चतर सिंह, भुवन चंद, विनोद कुमार, अनिल सिंह, रोशन सिंह आदि मौजूद रहे।