टनकपुर में 16 करोड़ से बनेगा स्मार्ट पाॅलीटेक्निक
टनकपुर (चंपावत)। जिले के मैदानी क्षेत्र के राजकीय पाॅलीटेक्निक में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। नए भवन के निर्माण के साथ अन्य जरूरी आधारभूत सुविधाओं को जुटाया जा रहा है। भवन को इस साल मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। उत्तराखंड बनने के बाद चंपावत जिले का पहला राजकीय पाॅलीटेक्निक 2014 में टनकपुर में खोला गया। 2018 में पाॅलीटेक्निक अपने भवन में संचालित हो गया। जगह और सुविधाओं की कमी से न ट्रेड बढ़ सके और न छात्र। इस समय यहां संचालित दो (कंप्यूटर विज्ञान और सिविल इंजीनियरिंग) ट्रेड में 62 छात्र-छात्राएं हैं। पाॅलीटेक्निक में भवन के विस्तारीकरण के साथ आधारभूत सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। 16 करोड़ रुपये से कक्ष, कॉमन रूम, प्रयोगशाला, कार्यशाला, कार्यालय, प्लेसमेंट कार्यालय, परीक्षा सेल आदि का निर्माण कराया जा रहा है। कार्यदायी एजेंसी सीएनडीएस के अधिशासी अभियंता अशोक स्वरूप का कहना है कि टनकपुर के पाॅलीटेक्निक भवन को पूरा कर मार्च तक हस्तांतरित करा दिया जाएगा।
पाॅलीटेक्निक में भवन विस्तारीकरण और आधारभूत सुविधाओं के बढ़ने से नए ट्रेड और पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर होगी। स्थानीय जरूरत और युवाओं के रोजगार के दृष्टिगत नए ट्रेड खोलने के लिए पत्र भेजा जाएगा। – केके श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य, राजकीय पॉलीटेक्निक, टनकपुर।