टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और वनडे-टी20 कप्तान दासुन शनाका को उनके पद से हटा दिया गया है। पहली बार क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में श्रीलंका के पास अब अलग-अलग कप्तान हैं। मुख्य चयनकर्ता उपुल थरंगा ने कोलंबो में संवाददाताओं से कहा, ”मैं तीनों प्रारूपों के लिए एक ही कप्तान रखना पसंद करूंगा, लेकिन इस समय हमारे पास जो खिलाड़ी हैं उनके साथ हम ऐसा करने में असमर्थ हैं। पिछले साल विश्व कप में टीम के नौवें स्थान पर रहने के बावजूद चयनकर्ताओं ने 2027 में अगले वनडे विश्व कप तक मेंडिस को बनाए रखने का संकल्प लिया था।”
टी20 विश्व कप में कप्तान होंगे हसरंगा
हसरंगा जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में टीम का नेतृत्व करेंगे। श्रीलंका की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ छह जनवरी से तीन वनडे और 14 जनवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम अफगानिस्तान से तीन टी20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेलेगी।
30 टेस्ट मैचों में कप्तान रहे करुणारत्ने
धनंजय डी सिल्वा टेस्ट में नेतृत्व करने वाले अपने देश के 18वें खिलाड़ी बन जाएंगे। करुणारत्ने ने 30 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी। इस दौरान टीम को 12 में जीत और 12 में हार मिली थी। छह मुकाबले ड्रॉ रहे थे। उनके नेतृत्व में श्रीलंका की सबसे उल्लेखनीय जीत आई थी। करुणारत्ने की टीम 2019 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में एक यादगार टेस्ट सीरीज जीती थी। वह ऐसा करने वाली वह पहली एशियाई टीम बनी थी।