दून में आर्चरी लीग का आगाज, कोटद्वार कॉमेंट्स प्रथम
उत्तराखंड तीरंदाजी एसोसिएशन की ओर से दून में आयोजित देश के पहली आर्चरी लीग की शुरुआत हो गई। पहले दिन कोटद्वार कॉमेंट्स प्रथम स्थान पर आया। केदार सेंट्स दूसरे और दून वॉरियर्स तीसरे स्थान पर रहे। भारतीय तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र तोमर ने बताया कि आर्चरी लीग में कोटद्वार कॉमेंट्स और केदार सेंट्स के बीच बृहस्पतिवार को फाइनल खेलेंगे। फाइनल जीतने वाली टीम को एक लाख रुपये और रनर टीम को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। बताया कि पहले दिन नैनीताल एलाइट्स चौथे और टिहरी राइडर्स पांचवें स्थान पर रहे। बुधवार को परेड ग्राउंड स्थित मल्टीपरपज हॉल में आर्चरी लीग की शुरुआत समी बंसल, राजेंद्र सिंह तोमर ने बतौर मुख्य अतिथि की। बंसल ने कहा कि दून में आयोजित देश की इस पहली आर्चरी लीग से राज्य स्तरीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा और वह आगे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
इस मौके पर उत्तराखंड तीरंदाजी एसोसिएसन के सचिव आशीष तोमर, कोच रमेश प्रसाद, मदन डुकलान, सचिन वेदवान, हेमचंद्र, अमर सिंह, अंकित सिंह नेेगी, कमल सिंह रावत आदि मौजूद रहे।