गांव खंबारी में बुधवार को आयोजित प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान का शुभारंभ पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार ने किया। कहा कि प्रशासनिक अधिकारी गांव-गांव जाकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि जनजाति समाज के हर परिवार को पक्की छत दी जाए। इस दौरान जनजाति समाज के लोगों ने पेंशन, राशन कार्ड, पानी निकासी सहित अन्य समस्याओं को प्रमुखता से रखा।
वहां बीडीओ बसंत बल्लभ जोशी, एडीओ समाज कल्याण ललित जोशी, भाजपा अनुसूचित जनजाति जिला महामंत्री नरेश सिंह, महेंद्र सिंह, सूरज सिंह, पंकज सिंह, विनोद सिंह, फूल सिंह आदि मौजूद रहे।