Fri. Nov 22nd, 2024

राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

अल्मोड़ा। डीएम विनीत तोमर ने कहा 38 वें राष्ट्रीय खेलों का प्रचार-प्रसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के प्रचार के लिए ध्वज रैली निकलेगी। इसमें सांस्कृतिक कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने ध्वज रैली की समय पर तैयारी पूरी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बुधवार को डीएम तोमर ने ध्वज रैली की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने जिला क्रीड़ाधिकारी अरुण बनग्याल को रैली की सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से रैली के दौरान एंबुलेंस की तैनाती, पुलिस विभाग से यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। उन्होंने क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ. चंद्र सिंह चौहान को रैली के दौरान सांस्कृतिक दलों को बुलाने के निर्देश दिए। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि जिले में रैली फरवरी माह में प्रस्तावित है। रैली चौघानपाटा, मिलन चौक होते हुए माल रोड में समाप्त होगी। इसमें जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी, एनएसएस के स्वयंसेवी, एनसीसी कैडेट्स, पूर्व खिलाड़ी आदि प्रतिभाग करेंगे। बैठक में सीओ विमल प्रसाद, सीएमओ डाॅ. आरसी पंत, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार, सीईओ एडी बलोदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *