अनुमति ली 30 की और काट डाले 80 पेड़
एक स्टील फैक्टरी परिसर में सागौन के पेड़ों को बगैर अनुमति काटने का मामला प्रकाश में आया है। प्रशासन ने गिल्टों को सीज कर दिया है। यहां 30 पेड़ों को काटने की अनुमति लेकर 80 काटे गए थे। इसकी जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी गई है। हल्दी स्थित जेएम स्टील परिसर में बृहस्पतिवार को प्रशासन को बगैर अनुमति के सागौन के पेड़ काटने की सूचना मिली। तहसीलदार हिमांशु जोशी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। फैक्टरी परिसर में सागौन के 80 पेड़ों के काटे जाने का पता चला। फैक्टरी परिसर में सागौन के 419 गिल्टे मिले। तहसीलदार ने बताया कि फैक्टरी परिसर में सागौन के 80 पेड़ों को काटा गया था। जांच में पता चला कि इनमें करीब 50 पेड़ों को वन विभाग की अनुमति के बगैर काटा गया था। 30 पेड़ों को काटने को अनुमति लेकर 80 पेड़ काट दिएगए। गिल्टों को सीज कर दिया गया है जिन्हें बाद में नीलाम किया जाएगा। तहसीलदार ने बताया कि जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी गई है। एसडीएम के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।