बीएल जुवांठा पुरोला महाविद्यालय को नैक से मिली सी ग्रेड
पुरोला। बीएल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (नैक) ने 1-99 सीजीपीए के साथ सी ग्रेड प्रदान की है। नैक की ओर से प्रमाणपत्र प्राप्त होने पर महाविद्यालय पीटीए समिति सहित छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने बताया कि 18 व 19 अक्तूबर 2023 को नैक की तीन सदस्यीय टीम ने महाविद्यालय का भ्रमण कर निर्धारित विभिन्न मानदंडों पर गहन निरीक्षण किया था, जिसमें कॉलेज को सी ग्रेड प्राप्त हुआ। महाविद्यालय स्थापना से लगभग 30 वर्षों में पहली बार नैक ग्रेडिंग की प्रक्रिया पूर्ण की गई है। उल्लेखनीय है कि नैक संस्था से ग्रेड प्राप्त महाविद्यालय को राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न संस्थाओं जैसे यूजीसी, विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय, सीएसआईआर, आईसीएसएसआर आदि संस्थाओं से विकास कार्यों एवं अनुसंधान कार्यों के लिए वित्तीय अनुदान मिल सकेगा। अभिभावक-शिक्षक संघ के अध्यक्ष दशरथ सिंह पंवार, छात्रसंघ अध्यक्ष रितिक चुनार, अजय कुमार ने बधाई दी। संवाद