ईई लोनिवि बेड़ीनाग और ईई सिंचाई धारचूला के वेतन पर रोक का आदेश
पिथौरागढ़। डीएम रीना जोशी ने विभिन्न विभागों की जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिसाशी अभियंता बेड़ीनाग लोनिवि और सिंचाई खंड धारचूला के अधिशासी अभियंता के बैठक में उपस्थित न होने होने पर नाराजगी जताते हुए अगले आदेश तक उनके वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिला अर्थ एवम संख्या अधिकारी निरंजन प्रसाद ने जिलाधिकारी को बताया कि विभिन्न विभागों की ओर से अभी तक जिला योजना अंतर्गत कुल 6644.48 लाख की अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 4025.18 लाख की धनराशि विकास कार्यों में व्यय कर ली गई है। राज्य योजना अंतर्गत 31,249.70 लाख रुपये की अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 20,224.40 लाख रुपये व्यय कर लिए हैं। केंद्र पोषित योजना के अंतर्गत 35,338.07 लाख की अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 34,399.95 लाख रुपये व्यय कर लिए गए हैं। वाह्य सहायतित योजना में 1085.50 लाख की अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 1085.50 लाख व्यय किए गए हैं। इस प्रकार शासन से कुल अवमुक्त धनराशि 74,317.75 लाख रुपये के सापेक्ष कुल 59,726.03 रुपये लगभग 80 प्रतिशत धनराशि का व्यय कर ली गई है।
डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला योजना अंतर्गत जो भी धनराशि अवशेष रह गई है उसे फरवरी के प्रथम सप्ताह तक विकास कार्यों में व्यय कर लिया जाए। बैठक में सीडीओ नंदन कुमार, पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, डीडीओ रमा गोस्वामी, सीईओ अशोक जुकरिया, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कविता भगत, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।