उत्तरकाशी। सब कुछ ठीक रहा तो जिला मुख्यालय में नए साल में चिल्ड्रन ट्रैफिक अवयेरनेस पार्क का निर्माण होगा। पार्क में बच्चे खेल-खेल में यातायात के नियम सीख सकेंगे। पार्क निर्माण के लिए परिवहन विभाग की ओर से जमीन की तलाश की जा रही है। सरकार के निर्देश पर प्रत्येक जनपद में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क बनवाए जा रहे हैं। इसी के तहत उत्तरकाशी में भी पार्क का निर्माण प्रस्तावित है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पार्क निर्माण के लिए करीब 20 नाली जमीन की आवश्यक है। इसके लिए मनेरा व नेताला में जमीन का निरीक्षण किया गया था, लेकिन यह जमीन भागीरथी नदी के किनारे वाले क्षेत्र में होने और नदी किनारे निर्माण पर रोक के चलते एनजीटी की स्वीकृति जरूरी है। इससे पार्क के लिए जगह फाइनल नहीं हो पाई है। बताया कि जिला प्रशासन को पत्र लिखकर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई है, जिसमें करीब 100 मीटर के ट्रैक का निर्माण होगा। ट्रैक पर छोटी-छोटी गाड़िया रखी जाएगी। साथ ही ट्रैक पर यातायात नियम दर्शाए जाएंगे।
ऑटोमेटेड टेस्टिंग लेन मनेरा में बनेगी
एआरटीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि नवनिर्माण के तहत ऑटोमेटेड फिटनेस और ड्राइविंग टेस्टिंग लेन का भी निर्माण प्रस्तावित है, जो कि परिवहन विभाग के नए कार्यालय भवन के साथ ही मनेरा में बनवाई जाएगी। चिल्ड्रन पार्क का निर्माण ऐसी जगह पर होगा। जहां बच्चे अच्छी संख्या में और सुगमता से पहुंच सकें।