जिला अस्पताल को कायाकल्प प्रशस्ति अवार्ड

पिथौरागढ़। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ को उत्तम चिकित्सालयों में से एक कायाकल्प पुरस्कार का सम्मान मिला है। कार्यक्रम में प्रदेश की 144 चिकित्सा इकाइयों को अलग-अलग श्रेणियों में 2022-23 का कायाकल्प सम्मान प्रदान किया गया। इस बार देहरादून जिला अस्पताल और ऊधमसिंह नगर में जेएलएन जिला अस्पताल को सर्वश्रेष्ठ जिला अस्पतालों के रूप में चुना गया है। दोनों अस्पतालों को 25-25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को देहरादून में आयोजित सम्मान समारोह में अस्पताल के क्वालिटी मैनेजर चंदन पवार और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश रमन को तीन लाख का चेक और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। प्रमुख अधीक्षक डॉ. जेएस नबियाल ने पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षो में चिकित्सालय और बेहतर रैंकिंग प्राप्त करे इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार अस्पताल के चिकित्सकों और प्रत्येक स्टाफ कर्मियों के सहयोग से मिला है। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, स्वास्थ्य सचिव अमनदीप कौर, एनएचएम प्रबंध निदेशक स्वाति भदौरिया, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह आदि मौजूद रहे।