ठंड से बचने के लिए अलाव लगाए
काशीपुर। लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जा रही है। फल-सब्जी मंडी परिसर में भी अलाव की व्यवस्था रोजाना की जा रही है। मुरादाबाद रोड स्थित फल-सब्जी मंडी में रोजाना विक्रेता और खरीदारी के लिए लोग सुबह-सुबह पहुंचते हैं। हड्डी कंपा देने वाली ठंड व कोहरे में सुबह मंडी में पहुंच रहे लोगों के लिए मंडी प्रबंधन की ओर से अलाव की व्यवस्था की जा रही है। मंडी सचिव आशा गोस्वामी ने बताया कि मंडी में जसपुर व काशीपुर क्षेत्र के दूर-दराज गांवों से भी किसान और ग्राहक पंहुचते हैं। ऐसे में सुबह की ठंड से बचने के लिए अलाव की पर्याप्त व्यवस्था रखी गई है। संवाद