नगर के 24 स्थानों पर लगाए 36 सीसीटीवी कैमरे
पिथौरागढ़। पुलिस ने नगर के 24 स्थानों पर 36 सीसीटीवी लगा दिए हैं। इन कैमरों की मदद से पुलिस को अपराधों के खुलासे और यातायात नियंत्रण में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी रीना जोशी और पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने सीसीटीवी कंट्रोल कक्ष का शुभारंभ किया। पिथौरागढ़ नगर में सुरक्षा के लिए विधायक निधि से लगाए गए सीसीटीवी खराब हो गए थे। इससे पुलिस को भी तमाम अपराधों के खुलासे और यातायात नियंत्रण में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसको देखते हुए एसपी लोकेश्वर सिंह के प्रयासों से अब 30 लाख रुपये से 24 स्थानों पर 36 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। इनके माध्यम से पुलिस चोरी, छेड़छाड़, यातायात अव्यवस्था सहित तमाम अन्य अपराधों पर नजर रख सकेगी। सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का भी आधुनिकीकरण किया गया है। बृहस्पतिवार को डीएम रीना जोशी ने कंट्रोल कक्ष का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ नरेंद्र पंत, प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष प्रदीप कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
घंटाघर तिराहा, टकाना तिराहा, गुप्ता तिराहा, एपटैक तिराहा, नगरपालिका तिराहा, घंटाकरण तिराहा, जिला अस्पताल, सिल्थाम तिराहा, भाटकोट तिराहा, वड्डा तिराहा, रोडवेज तिराहा, केएमओयू स्टेशन, गांधी चौक, टनकपुर तिराहा, कुमौड़ तिराहा, जाखनी तिराहा, एपीएस तिराहा, विजडम तिराहा, चंद्रभागा पुलिया, ऐंचोली तिराहा, जीआईसी रोड शनि मंदिर के पास, रई पुल, संग्रहालय तिराहा, एसपी ऑफिस।