Sat. Nov 23rd, 2024

नैनीताल में 121 फड़ कारोबारियों को जगह आवंटित

नैनीताल। टाउन वेंडिंग कमेटी (टीवीसी) की वेंडर जोन को लेकर बृहस्पतिवार को हुई बैठक में 121 फड़ कारोबारियों को चार स्थान अलॉट किए गए। इन स्थानों पर बिजली, पानी समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उपसमिति का गठन किया गया। हालांकि कई फड़ कारोबारियों ने नए स्थानों पर ऐतजरात जताते हुए बैठक का बहिष्कार किया और चले गए। हालांकि सदस्यों के सुझाए गए अन्य स्थानों पर उपसमिति जांच करेगी। नगर पालिका सभागार में हुई टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में प्रशासक केएन गोस्वामी ने वेंडर्स को पूर्व निर्धारित स्थानों पर लॉटरी के आधार पर हुए स्थान आवंटन को सार्वजनिक करने को कहा। इस दौरान बारापत्थर शौचालय के पास 33, चेक पोस्ट के पास 26, किलबरी 43 और तल्लीताल में 19 वेंडरों के लिए जगह आवंटित की । इस दौरान फड़ संगठन प्रतिनिधि जमीर अहमद, दीवान सिंह, केसी राम ने वहां जाने से इनकार किया और वॉकआउट किया। तल्लीताल व्पापार मंडल ने भी तल्लीताल वेडिंग जोन का विरोध किया। बताया कि चिह्नित चार स्थानों पर मार्च से वेंडर अपना कारोबार करेंगे। बैठक में ईओ पूजा, एसडीएम प्रमोद कुमार, ईओ राहुल आनंद, ओएस शिवराज नेगी, डीएस मेहरा, जीतेंद्र राणा समेत वेंडर कमेटी सदस्य व फड़ कारोबारी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *